CLAT 2023: 18 दिसंबर को होने वाली क्लैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, डाउनलोड का तरीका देखें

CLAT 2023 Admit Card: क्लैट का आयोजन इस महीने की 18 तारीख को किया जाना है. यूजी पाठ्यक्रमों के लिए इस प्रवेश परीक्षा में 150 प्रश्न, वहीं पीजी के लिए 120 प्रश्न पूछे जाएंगे.  

CLAT 2023: 18 दिसंबर को होने वाली क्लैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, डाउनलोड का तरीका देखें

CLAT 2023: 18 दिसंबर को होने वाली क्लैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी

नई दिल्ली:

CLAT 2023 Admit Card: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2023) का आयोजन इसी महीने होना है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को क्लैट 2023 एडमिट कार्ड का इंतजार है. खबर है कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) क्लैट एडमिट कार्ड को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कल, 6 दिसंबर 2022 को जारी करेगा. क्लैट 2023 परीक्षा देने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट- consortiumofnlus.ac.in से CLAT 2023 हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. क्लैट 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉग-इन क्रेडेंशियल्स- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. क्लैट 2023 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को किया जाएगा. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए क्लैट 2023 एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. 

क्लैट 2023 का आयोजन लॉ के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जा रहा है. CLAT UG पेपर में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जबकि PG पेपर में 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. बता दें कि क्लैट 2023 परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की एग्जाम के खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही जारी किया जाएगा. फाइनल आंसर-की 26 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा. वहीं क्लैट 2023 रिजल्ट की घोषणा दिसंबर के अंतिम दिनों में की जाएगी. रैंक कार्ड भी रिजल्ट के साथ ही जारी किया जाएगा. 

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हो जाएं तैयार, यहां मिलेगा Direct Link 

CLAT 2023 हॉल टिकट डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशान होने पर छात्र clat@consortiumofnlus.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या 080-47162020 पर कॉल कर सकते हैं. 

Allahabad HC Recruitment 2020: इलाहाबाद हाईकोर्ट में होंगी 3932 भर्तियां, ग्रुप सी और डी पदों के लिए भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी

CLAT 2023 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट- consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

3.अब एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करें.

4.इसके बाद क्लैट 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.अब इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.