CBSE Class 12th Board Exam 2020 Datesheet Released: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 12वीं बोर्ड के लिए पेंडिंग परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. MHRD मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर 12वीं बोर्ड की डेट शीट जारी की है. उन्होंने डेटशीट जारी करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ. मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ."
प्रिय विद्याथिर्यों,
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia @PIBHindi @MIB_Hindi pic.twitter.com/NL2LDiJvh6
बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री 10वीं और 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. 10वीं और 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. एग्जाम की तारीखों की घोषणा करने के बाद अब परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को इस बार सिर्फ मेन 29 सब्जेक्ट्स के लिए ही परीक्षाएं देनी होंगी. हम आपको बता रहें कि 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को किस दिन देनी होगी कौन सी परीक्षा.
CBSE Class 12th Board Exam: 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स देंगे इन सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं
पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव - एन, अंग्रेजी इलेक्टिव -सी, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फीजिक्स, अकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
बाकी देश में कक्षा 12 की परीक्षाएं बिजनेस स्टडी, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव, कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (पुराना), कंप्यूटर साइंस (नया), बायोटेक्नोलॉजी के लिए आयोजित होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं