विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2021

CBSE Class 12 Revised Date Sheet 2021: सीबीएसई ने जारी की 12वीं कक्षा की संशोधित डेटशीट, यहां चेक करें परीक्षा की नई तारीखें

CBSE Class 12 Revised Date Sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संशोधित डेट शीट जारी कर दी है.

CBSE Class 12 Revised Date Sheet 2021: सीबीएसई ने जारी की 12वीं कक्षा की संशोधित डेटशीट, यहां चेक करें परीक्षा की नई तारीखें
CBSE Class 12 Revised Date Sheet 2021: सीबीएसई ने जारी की 12वीं कक्षा की संशोधित डेटशीट.
नई दिल्ली:

CBSE Class 12 Revised Date Sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संशोधित डेट शीट जारी कर दी है. संशोधित डेटशीट के अनुसार, 1 जून को निर्धारित गणित का पेपर अब 31 मई को आयोजित किया जाएगा और 13 मई को निर्धारित फिजिक्स का पेपर अब 8 जून को आयोजित किया जाएगा.

कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 मई को अंग्रेजी के पेपर से शुरू होंगी और 14 जून को रिटेल और मास मीडिया स्टडीज के पेपर के साथ संपन्न होंगी. परीक्षाएं पहली बार दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी. सुबह की शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी, जबकि दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी और शाम 05:30 बजे तक जारी रहेगी.

CBSE Class 12 Revised Date Sheet 2021: Direct Link To Check

इस वर्ष मई के महीने में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, क्योंकि COVID-19 महामारी के कारण अधिकांश शैक्षणिक वर्ष के लिए स्कूल बंद रहे.

कब जारी होंगे परिणाम
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया था, " बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद हम समय पर मूल्यांकन करेंगे और 15 जुलाई तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे." यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com