विज्ञापन
This Article is From May 21, 2016

CBSE Class 12 Result 2016: 12वीं क्लास के नतीजे घोषित, दिल्ली की सुकृति रहीं टॉपर

CBSE Class 12 Result 2016: 12वीं क्लास के नतीजे घोषित, दिल्ली की सुकृति रहीं टॉपर
नई दिल्‍ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे (CBSE Class 12 Result 2016) घोषित हो गए हैं। आपको बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि नतीजे 23 मई को आएंगे। इस वर्ष सीबीएसई छात्रों को डिजिटल मार्कशीट्स भी मुहैया करा रहा है। छात्र digilocker.gov.in पर जाकर अपनी डिजीटल मार्कशीट हासिल कर सकते हैं। डिजि लॉकर का लॉग इन और पासवर्ड सीबीएसई में रजिस्टर्ड छात्रों के नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।

छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर CBSE Class 12th result 2016 चेक कर सकते हैं:
www.cbse.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.results.nic.in

फोन पर भी पा सकते हैं परिणाम 
अगर आपके आसपास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप आईवीआरएस यानी इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम के जरीए भी रिजल्‍ट जान सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए नंबरों पर फोन करना होगा।

छात्र इस एनआईसी नंबर पर कॉल करके अपने रिजल्‍ट पता कर सकते हैं- 011-24300699. 
इसके अलावा आप इस एनटीएनएल नंबर पर भी कॉल करके नतीजे पा सकते हैं। इसके लिए आपको 011-28127030 नंबर डायल करना होगा। 
अगर है संदेह 

अगर आपको नतीजों से जुड़ा कोई भी संदेह या सवाल है तो आप 1800118004 हेल्पलाइन नंबर पर फॉन करके मदद पा सकते हैं। 

पिछले वर्ष की तरह बोर्ड आईवीआरएस के जरिए भी नतीजे का प्रसार कर रहा है। दूसरे चरण की टेलीकाउन्सलिंग नतीजे की घोषणा के साथ ही शुरू हुई जो चार जून 2016 तक चलेगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. ऊपर दी गई किसी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
2. 'CBSE Class 12 Results 2016' लिंक पर क्लिक करें। 
3. अपना रॉल नंबर डालें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। 

स्कूल बोर्ड के समक्ष दर्ज ई-मेल आईडी पर स्वत: अपने समूचे स्कूल का परिणाम पा सकेंगे।

सीबीएसई परीक्षा एक मार्च को शुरू हुई थी और 22 अप्रैल को समाप्त हुई थी। इस साल कुल 10 लाख 67 हजार 900 उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जबकि 2015 में 10 लाख 40 हजार 368 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस सप्ताह की शुरुआत में फेसबुक चैट के दौरान छात्रों को आश्वस्त किया था कि 10वीं और 12वीं के नतीजे इस महीने के समाप्त होने से पहले समय पर घोषित कर दिए जाएंगे। राज्य बोर्डों के भी 31 मई तक अपने नतीजे की घोषणा करने की उम्मीद है।

(इनपुट एजेंसी से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBSE 12th Results, Cbse Result, CBSE 12th Exam, CBSE Results, CBSE Board Exam, सीबीएसई, सीबीएसई परीक्षा परिणाम, सीबीएसई रिजल्ट, सीबीएसई 12वीं कक्षा रिजल्ट, CBSE Class 12 Result 2016, Www.cbseresults.nic.in, Www.cbse.nic.in
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com