विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

CBSE Class 12 Exam 2017: इंटरनल ग्रेड अपलोड करने की आज आखिरी तारीख

CBSE Class 12 Exam 2017: इंटरनल ग्रेड अपलोड करने की आज आखिरी तारीख
नयी दिल्ली: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरनल ग्रेड अपलोड करने का आज आखिरी दिन है. सीबीएसई ने इसकी डेडलाइन 20 फरवरी तक बढ़ा दी थी. सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू हो रहे हैं. 10वीं के सीबीएसई एग्जाम 10 अप्रैल तक चलेंगे. वहीं 12वीं के एग्जाम 29 अप्रैल तक होंगे.

यूं करें ग्रेड अपलोड- 
- www.cbse.nic.in पर लॉग-इन कर 
- अपने यूजर आईडी (स्कूल का एफिलिएशन नंबर) और पासवर्ड (जो IX/XI कक्षा के रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किए गए थे) से लॉग-इन करें. 
- रोल नंबर और इंटरनरल ग्रेड सब्जेक्ट वाली एक्सेल फाइल को डाउनलोड करने के लिए "Download Internal Grade File" के ऑप्शन पर जाएं 
- इंटरनल ग्रेड सब्जेक्ट कॉलम में इंटर ग्रेड को अपडेट करें 
- अपलोड इंटरनल ग्रेड ऑप्शन में जाकर अपडेटेड एक्सेल फाइल अपलोड करें.

सीबीएसई परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर चुका है. 

इस साल 12वीं में करीब 10 लाख और 10वीं की परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र भाग लेंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीबीएसई ने अपना परीक्षा कार्यक्रम करीब एक सप्ताह आगे बढ़ाया है. सीबीएसई का कहना है कि बोर्ड ने परीक्षा की तिथि एक सप्ताह आगे बढ़ाने का निर्णय करने से पहले स्थिति पर सावधानीपूर्वक विचार किया जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा और परीक्षा निर्वाध रूप से दे पाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBSE Class 12 Exam 2017, Upload Internal Grade, CBSE Class 12 Exam, Central Board Of Secondary Education, CBSE Board Exam, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, 10वीं बोर्ड परीक्षा, 12वीं बोर्ड परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com