CBSE Class 10 Maths Exam Tips: एक दिन पहले ऐसे करें Math के पेपर की तैयारी, कर सकेंगे अच्छा स्कोर

CBSE Class 10 Maths Paper: 10वीं क्लास का कल मैथ्स का एग्जाम है. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप मैथ्स के एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकेंगे.

CBSE Class 10 Maths Exam Tips: एक दिन पहले ऐसे करें Math के पेपर की तैयारी, कर सकेंगे अच्छा स्कोर

Class 10 Maths Paper: 10वीं क्लास का कल मैथ्स का एग्जाम है.

खास बातें

  • 10वीं क्लास का कल मैथ्स का एग्जाम है.
  • मैथ्स के पेपर में अच्छा स्कोर करने के लिए NCERT किताब को अच्छी तरह पढ़ें
  • ज्यादा से ज्यादा सवालों की प्रैक्टिस करें.
नई दिल्ली:

CBSE Class 10 Maths Board Exam: इन दिनों स्टूडेंट्स बोर्ड की परीक्षाओं में बिजी हैं. कल 10वीं क्लास का मैथ्स का एग्जाम होने वाला है. मैथ्स का सब्जेक्ट कुछ स्टूडेंट्स को तो अच्छा लगता है, लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स को मैथ्स का सब्जेक्ट काफी मुश्किल लगता है. मैथ्स के पेपर से पहले स्टूडेंट्स काफी स्ट्रेस में रहते हैं, जिसकी वजह से वो अपनी पढ़ाई पर ठीक से फोकस नहीं कर पाते हैं. आपको बता दें कि मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसकी अगर बेहतरीन तरीके से तैयारी  की जाए तो इसमें स्टूडेंट्स पूरे नंबर ला सकते हैं. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें एग्जाम से एक दिन पहले फॉलो करके आप मैथ्स के पेपर में अच्छा प्रदर्शन करके बेहतरीन नंबर्स ला सकते हैं. 

आखिरी समय में ऐसे करें मैथ्स के पेपर की तैयारी

- आखिरी समय में ज्यादा से ज्यादा सवालों की प्रैक्टिस करें. इससे सवालों के लेकर आपकी समझ और स्पीड बढ़ेगी. इसी के साथ पिछले कुछ सालों के सैंपल पेपर्स की अच्छी तरह से तैयारी जरूर करें. 

- एग्जाम से एक दिन पहले नए कॉन्सेप्ट्स की तैयारी करने के बजाए जो आपको पहले से आता है उसे ही अच्छी तरह से रिवाइज करें. 

- अपनी NCERT किताब के हर चैप्टर और सवाल की तैयारी करें. 

- सभी फॉर्मूला और थ्योरम (Theorem) को अच्छी तरह से रिवाइज कर लें. 

- परीक्षा से एक दिन पहले देर रात तक पढ़ाई करने से बचें. 

- एग्जाम से पहले हेल्दी डाइट ही लें. खुद को रिलैक्स रखें और तनाव से बचें. ऐसा करने से आप एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. 

मैथ्स का एग्जाम देते समय इन बातों का रखें ध्यान

- एग्जाम शुरू होने से पहले 15 मिनट तक अपने क्वेश्चन पेपर को अच्छी तरह से पढ़ें और एक प्लान बनाएं. 

- मैथ्स के पेपर की खास बात ये है कि आपको हर स्टेप के लिए नंबर दिए जाते हैं. इसलिए मैथ्स के पेपर में अच्छा स्कोर करने के लिए हर एक स्टेप को अच्छी तरह से लिखें. 

- अपने जवाब को अच्छी तरह से प्रिजेंट करने के लिए जहां भी जरूरी हो चित्र (Figures) और ग्राफ जरूर बनाएं. 

- एग्जाम का समय पूरा होने से करीब 15 मिनट पहले पेपर पूरा करने की कोशिश करें और आखिर के 15 मिनट में अपने पेपर को एक बार अच्छी तरह से पढ़ें. 

- हर सवाल को अटेम्ट जरूर करें. सवाल का फॉर्मूला लिखें, चित्र बनाएं और थ्योरम भी लिखें ताकि आपको हर सवाल में नंबर मिलें. इस तरह से आप अच्छा स्कोर कर सकेंगे. 

बता दें कि पिछले साल से CBSE ने 2020 में कक्षा 10 के छात्रों के लिए मैथ्स में दो स्तरों की परीक्षा की घोषणा की थी. CBSE द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, इस बार मैथ्स की परीक्षा दो भाग में होगी. एक नॉर्मल लेवल की और दूसरी आसान लेवल की.

CBSE Class 10 Maths Exam: मैथ्स में होंगी इन दो स्तरों पर परीक्षा

Mathematics-Standard: इसमें मैथ्स का नॉर्मल लेवल का पेपर होगा. 
Mathematics-Basic: इसमें आसान लेवल का पेपर होगा. 

CBSE 10th Maths Sample Paper और मार्किंग स्कीम ऐसे करें डाउनलोड

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक की मदद से सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE Class 10 Maths Sample Paper- Basic

CBSE Class 10 Maths Sample Paper- Standard


CBSE Maths Paper Marking Scheme- Basic

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE Maths Paper Marking Scheme- Standard