CBSE Board Exam 2019: 12वीं के स्टूडेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर हिंदी में ला सकते हैं 90 से ज्यादा नंबर

CBSE Board 9 मार्च को हिंदी की परीक्षा आयोजित करेगा. आज हम स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी और पेपर में लिखने के कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर स्टूडेंट्स 90 से ज्यादा नंबर हासिल कर सकते हैं

CBSE Board Exam 2019: 12वीं के स्टूडेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर हिंदी में ला सकते हैं 90 से ज्यादा नंबर

CBSE Board की हिंदी की परीक्षा 9 मार्च को होगी.

नई दिल्ली:

सीबीएसई की 12वीं (CBSE Class 12) की परीक्षाएं चल रही हैं. सीबीएसई (CBSE Board) 9 मार्च को हिंदी की परीक्षा आयोजित करेगा. हिंदी (CBSE Hindi Paper) के पेपर में अच्छे नंबर हासिल करना आसान नहीं है. कई स्टूडेंट्स को इस बात की चिंता रहती है कि हिंदी की तैयारी कैसे करे या कैसे इस विषय में अच्छे नंबर हासिल करे. अधिकतर स्टूडेंट्स हिंदी के पेपर में बढ़ा-चढ़ाकर लिख देते हैं, ऐसा कर वे सिर्फ शीट भरते हैं और उन्हें ज्यादा नंबर नहीं मिलते. परीक्षा नजदीक है ऐसे में स्टूडेंट्स को रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए. जिन विषयों को आप पढ़ चुके हैं, उनका अच्छी तरह से रिवीजन करें. कई स्टूडेंट्स ने अच्छी तैयारी और लिखने के तरीके से हिंदी में अच्छे नंबर हासिल किए हैं. आज हम स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी और पेपर में लिखने के कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर स्टूडेंट्स 90 से ज्यादा नंबर हासिल कर सकते हैं.

1. रिवीजन करें

कोई नया विषय पढ़ने के चक्कर में अपना समय खराब न करें. परीक्षा नजदीक है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें. आप जितना रिवीजन करेंगे आपकी तैयारी उतनी ही मजबूत होगी. ध्यान रखें कि कोई भी महत्वपूर्ण विषय छूटने न पाए.

2. सैंपल पेपर की लें मदद
सैंपल पेपर हर परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, अगर आप सैंपल पेपर की मदद लेंगे तो आपको पेपर में किस तरह के सवाल आते हैं उसका अंदाजा हो जाएगा साथ ही पेपर से पहले आपकी तैयारी का टेस्ट भी हो जाएगा.

CBSE Board Class 12: अच्छें नंबर हासिल करने के लिए राइटिंग टिप्स

-गघांश एंव पघांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर संक्षिप्त एंव अपनी भाषा में उत्तर लिखें, न कि गघांश एंव पघांश की पंक्तियों को ज्यों का त्यों लिखे.

-हर प्रश्न का सटीक उत्तर दें और अनावश्यक व्याख्यात्मक शैली से बचे.

-निबंध आलेख व फीचर आलेख के लिए वर्तमान में चर्चित विषयों पर ज्यादा ध्यान दें.

-पत्रों का प्रारूप उचित ढंग से प्रस्तुत करें.

-व्याकरण में परिभाषाएं एंव उदाहरणों में वर्तनी संबंधी गलतियां न करें. 

-काटपीट न करें और पेपर को अच्छी राइटिंग में लिखें..

-किसी 'सूक्ति' को वक्तव्य से प्रारंभ करके, अपने विचार प्रस्तुत करते हुए निष्कर्ष तक पहुंचे.

-व्याकरण में संपूर्ण पाठ्यक्रम पर एक बार दृष्टि डालें और उदाहरणों को अच्छी तरह पढ़कर उसके बारे में लिखें.

(ये टिप्स हिंदी की शिक्षिका संध्या तिवारी ने दिए हैं.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
CBSE Board Exam 2019: इन 5 टिप्स को फॉलो कर लिखें क्रिएटिव आंसर, मिलेगे अच्छे नंबर
CBSE Class 10: जानिए 5 टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप ला सकते हैं 90 फीसदी से ज्यादा नंबर