CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट, कॉपी चेकिंग के काम में तेजी, परिणाम की घोषणा इस तारीख को

CBSE Result 2024: एक तरफ सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आज खत्म हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज से शुरू हो रहा है. सीबीएसई ने कॉपी चेकिंग का काम शुरू कर दिया है. 

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट, कॉपी चेकिंग के काम में तेजी, परिणाम की घोषणा इस तारीख को

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट

नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Board Exam Result 2024 :  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा का आज आखिरी दिन है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा फिलहाल चल रही है, जो आज दोपहर 1:30 बजे समाप्त हो जाएगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च 2024 को समाप्त हो गई थी. बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होते ही बोर्ड रिजल्ट का इंतजार शुरू हो जाएगा, हालांकि सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्रों का बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार 13 मार्च से ही शुरू हो गया है. सूत्रों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड तीव्र गति से बोर्ड रिजल्ट पर काम कर रहा है. बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की कॉपी चेकिंग का काम शुरू कर दिया है. कॉपी चेकिंग का काम तेजी से चल रहा है, जिसे अंदाजा लगाया जा सकता है सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 मई महीने में घोषित कर दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 के मई के दूसरे हफ्ते यानी 15 मई तक आने की प्रबल संभावना है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 दे चुके लाखों छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे. हालांकि सीबीएसई ने इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है.

CBSE Class 10th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं आंसर शीट और रिजल्ट की तारीख पर आई बड़ी अपडेट, क्या मई में आएंगे नतीजे

कॉपी चेकिंग का काम लगभग पूरा

खबरों की मानें तो सीबीएसई कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने वाली है और बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है. इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 16 लाख स्टूडेंट ने भाग लिया, प्रत्येक छात्र की 5 उत्तर पुस्तिकाओं के औसत अनुमान से कुल संख्या 80 लाख से अधिक हो गई. कक्षा 10वीं की कॉपी चेकिंग का काम मार्च के पहले-दूसरे हफ्ते में ही शुरू कर दिया गया था. सीबीएसई बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा भी मार्च के दूसरे-तीसरे हफ्ते में खत्म हो गई थी और पेपर चेकिंग का काम शुरू कर दिय गया था. इसलिए सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 के मई के दूसरे हफ्ते तक जारी करने की संभावना जताई जा रही है. बोर्ड तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ एक ही दिन जारी करेगा. 

तीन साल से रिजल्ट मई में

पिछले दो-तीन साल से सीबीएसई मई महीने में बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर रहा है. पिछले साल भी बोर्ड ने मई महीने में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित किया था. बोर्ड ने एक ही दिन 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे जारी किए थें. छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट को चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. 

CBSE स्कूल एडमिशन की बड़ी खबर, कक्षा 1 में दाखिले की New Age Limit ने पैरेंट्स को किया परेशान, जानें पूरी बात

उमंग ऐप और डिजिलॉकर से भी

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू की गई थी. इस साल बोर्ड परीक्षाओं में 38 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस, डिजिलॉकर, उमंग ऐप और एसएमएस ऑर्गेनाइजर ऐप से चेक कर सकते हैं. 

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check CBSE Result 2024 for Class 10th, 12th Exam 

  • सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज से मेन वेबसाइट पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद लेटेस्ट @ सीबीएसई सेक्शन के तहत सीबीएसई बोर्ड कक्षा X या XII रिजल्ट लिंक (एक्टिव होने पर) क्लिक करें. 

  • फिर स्टूडेंट अपना रोल नंबर, रोल कोड और स्कूल नंबर दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 या सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब यहां से स्टूडेंट अपने सीबीएसई रिजल्ट 2024 की जांच करें और फिर भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट