विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

CBSE Board Result 2022: 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in पर जारी, इस साल का पास प्रतिशत 92.71 

CBSE Board Result 2022: मार्कशीट को फर्स्ट टर्म और सेकेंड टर्म दोनों परीक्षाओं में अंकों के वेटेज के आधार पर तैयार किया गया है. सीबीएसई ने कक्षा 12वीं रिजल्ट को तैयार करते समय टर्म 2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया है. जबकि 12वीं की टर्म 1 को 30 प्रतिशत वेटेज दिया है.

CBSE Board Result 2022: 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in पर जारी, इस साल का पास प्रतिशत 92.71 
CBSE Board Result 2022: 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in पर जारी, इस साल का पास प्रतिशत 92.71 
Education Result
नई दिल्ली:

CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की 12वीं की परीक्षा देश के 14 लाख बच्चों ने दी थी, जिसका परिणाम आज, 22 जुलाई को सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया है. अगर पास प्रतिशत की बात की जाए तो इस साल 12वीं का पास प्रतिशत 92.71 रहा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं नतीजों (CBSE Board Result 2022) को सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. इसके साथ ही सीबीएसई ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर नतीजों के जारी करने की जानकारी साझा की है. इस साल सीबीएसई बोर्ड से 12वीं परीक्षा (CBSE Board 12th Result 2022) दे चुके छात्र अपना स्कोरकार्ड इन आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in  से डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. 

CBSE Board Result 2022: दोनों परीक्षाओं में अंकों को वेटेज 

बता दें कि सीबीएसई फाइनल मार्कशीट (CBSC Final Mark Sheet) को फर्स्ट टर्म और सेकेंड टर्म दोनों परीक्षाओं में अंकों के वेटेज के आधार पर तैयार की गई है. सीबीएसई ने कक्षा 12वीं रिजल्ट को तैयार करते समय टर्म 2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया है. जबकि 12वीं की टर्म 1 को 30 प्रतिशत वेटेज दिया है. स्कोरकार्ड में शैक्षणिक वर्ष के दौरान आंतरिक मूल्यांकन अंक, प्रोजेक्ट वर्क, प्रैटिकल एग्जाम और प्री-बोर्ड एग्जाम के अंकों को शामिल किया गया है. 

CBSE Board Result 2022: दो टर्म में परीक्षा

सीबीएसई की कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से 4 जून के बीच आयोजित की गई थी. सीबीएसई ने इस बार दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था. फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी. टर्म 1 में बच्चों को बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए उत्तर देने थे. वहीं टर्म 2 परीक्षा का आयोजन इस साल अप्रैल से जून तक किया गया था. इसमें छात्रों को सब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर लिखना था. बोर्ड ने टर्म 1 के परिणामों की घोषणा नहीं की थी. आज दोनों टर्म को मिलाकर CBSE Board Result 2022 को जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः CBSE Board Result 2022: बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जांचने के लिए Digilocker पिन किया जारी 

CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजें आज! रिजल्ट देखने की कर लें तैयारी

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: