CBSE Class 10, 12 Exams Updates: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल जल्द ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams) की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं. दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि सीबीएसई (CBSE) अपने विदेशी स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करने पर विचार कर रहा है. खबर के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्री जल्द ही सीबीएसई के पेंडिंग बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी कर सकते हैं और विदेशों में स्थित सीबीएसई के स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में अंतिम निर्णय भी सुना सकते हैं.
वहीं, हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 5 मई को देशभर के स्टूडेंट्स से वेबिनार के जरिए लाइव आकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 10वीं और 12वीं क्लास की पेंडिंग परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा 1 से 2 दिन में कर दी जाएगी. इसके मद्देनजर माना जा रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) या फिर मानव संसाधन विकास मंत्री जल्द ही किसी भी समय बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर सकते हैं.
वहीं, केंद्रीय माध्यममिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह विदेशों में लंबित परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा. इसके बाद छात्रों की तरफ से बोर्ड को कुछ सवाल और पत्र प्राप्त हुए जिनमें उन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश सहित अपने भविष्य की संभावनाओं के प्रति चिंता जाहिर की थी.
अधिकारियों के अनुसार मानव सांसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से वहां की मौजूदा स्थिति एवं लंबित परीक्षा आयोजित कराने की व्यावहारिकता पर फीडबैक मांगा है.
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग स्थिति को ध्यान में रखते हुए, कोई सामान्य समाधान व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. बहरहाल, अगर किसी देश में स्थिति में सुधार होता है तो कम से कम वहां परीक्षा आयोजित कराना अच्छा होगा. उदाहरण के लिए जापान में हमारा एक स्कूल है और उस विशेष क्षेत्र में अगर स्थिति में सुधार होता है तो वहां परीक्षा आयोजित की जा सकती है.''
अधिकारी ने कहा, ''दोनों परिस्थितियों के लिए तौर-तरीकों पर काम हो रहा है कि अगर कुछ स्थानों पर परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तो उनका आयोजन कैसे किया जाएगा, और अगर नहीं किया जाएगा तो मूल्यांकन का तरीका क्या होगा. इन सभी पहलुओं पर जल्दी ही हम निर्णय पर पहुंच जाएंगे.''
वहीं, हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री ने ये भी बताया था कि सीबीएसई बोर्ड सिर्फ 29 मेन सब्जेक्ट्स के लिए ही परीक्षाएं आयोजित करेगा, जो प्रमोशन और अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए जरूरी होती हैं. बोर्ड की परीक्षाएं सिर्फ 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को ही देनी होंगी. 10वीं की परीक्षाएं केवल पूर्वी दिल्ली के दंगों से प्रभावित स्टूडेंट्स को ही देनी होगी. बाकी दूसरी जगहों के स्टूडेंट्स को 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं देनी होंगी.
10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स जो परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, वे सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, क्योंकि परीक्षाओं का शेड्यूल कभी भी जारी किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं