CBSE Board Exam 2021 Date Sheet: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी, वहीं रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी होगा.
जहां एक ओर परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई हैं वहीं दूसरी ओर छात्र बेताबी से परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. ताकि डेटशीट के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी कर सके. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा मार्च से आयोजित की जाएगी. बता दें, इससे पहले, कई छात्रों ने सरकार से कोविड -19 के परिणामस्वरूप फिजिकल कक्षाओं की कमी के कारण प्रैक्टिकल परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया था. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने घोषणा की थी कि स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू कर सकते हैं.
I announced the date of commencement for @cbseindia29 board #exams 2021 today. The exams will commence from May 4 and end before June 10. pic.twitter.com/sh0jbCBgcQ
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 31, 2020
CBSE Board Exam 2021: कहां और कैसे कर सकते हैं डेटशीट चेक
सीबीएसई की वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 10 वीं और 12 वीं की तारीख शीट जल्द ही जारी की जाएगी. प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा आयोजित एक तथ्य की जांच के अनुसार, बोर्ड परीक्षा के लिए एक डेटशीट ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर राउंड किया, लेकिन नकली निकला.
छात्रों से अनुरोध है कि वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट, यानी cbse.nic.in और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नज़र रखें.
CBSE Board Exam 2021 Date Sheet: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर 'CBSE schedule for 10th and 12th' (जब डेटशीट जारी हो जाए) लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- 'class 10th or class 12th' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- डेटशीट PDF फाइल के रूप में आपके सामने होगी.
स्टेप 5- भविष्य के लिए डेटशीट डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं