CBSE Board Class 10th Marks Verification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई को सीबीएसई 10वीं का रिल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% रहा है. एक्सपर्ट की राय में इस साल सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहा है, वहीं काफी बच्चे सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में मिले नंबर से खुश नहीं है, ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड मार्क्स वेरिफिकेशन का विकल्प देता है. सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 के लिए मार्क्स के वेरिफिकेशन, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और रीवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो स्टूडेंट अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
100 से 500 रुपये
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए मार्क्स के वेरिफिकेशन, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और रीवैल्यूएशन के लिए तय शुल्क का भुगतान करना होगा. छात्रों को अपने मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए प्रति विषय 500 रुपये, मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए प्रति उत्तर पुस्तिका 500 रुपये जबकि उत्तरों के रीवैल्यूएशन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में
10 जून तक मौका
सीबीएसई कक्षा 10वीं मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए 20 मई से 24 मई तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने की प्रक्रिया 4 जून से 5 जून तक और उत्तरों का रीवैल्यूएशन 9 जून से 10 जून तक किया जाएगा.
सीबीएसई कक्षा 10वीं रीवैल्यूएशन के लिए कैसे अप्लाई करें | How to Apply for CBSE Class 10th Re-evaluation Process 2024
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर न्यू विंडो पर एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी डिटेल भरें.
फॉर्म को पूरा करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं