विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2021

प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित न करने की दी सलाह

CBSE Class 12 Board Exams: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को पत्र लिखा और महामारी के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करने की बात कही.

प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित न करने की दी सलाह
प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र.
नई दिल्ली:

CBSE Class 12 Board Exams: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को पत्र लिखा और महामारी के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करने की बात कही. उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि अगर बच्चों के जीवन को खतरे में डालने वाली परिस्थितियों में धकेल दिया जाता है तो ये उनके साथ अन्याय होगा.

शिक्षा मंत्री को लिखे अपने पत्र में प्रियंका गांधी ने कई छात्रों और अभिभावकों से प्राप्त सुझावों को साझा किया है, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में इस मामले पर उनसे बातचीत की थी.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, "मैंने शिक्षा मंत्री को 12वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षाओं के संबंध में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से प्राप्त कई सुझावों की जानकारी देते हुए पत्र लिखा है."

प्रियंका गांधी ने कहा, "मैं एक बार फिर आपसे सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने और छात्रों और अभिभावकों द्वारा दिए गए सुझावों पर  गंभीरता से विचार करने का आग्रह करती हूं."

उन्होंने आगे कहा है कि बच्चों से न केवल बोर्ड परीक्षा में पढ़ने और अच्छा प्रदर्शन करने की अपेक्षा करना क्रूरता है, बल्कि इससे भी बड़ी बात यह है कि भीड़-भाड़ वाले परीक्षा केंद्रों में छात्रों को भेजना, जहां उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि विशेषज्ञों ने बार-बार चेतावनी दी है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों और किशोरों के लिए अधिक खतरनाक हो सकती है.

बता दें कि प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए या फिर घर से ओपन बुक एग्जाम करने समेत कई सुझाव दिए हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित न करने की दी सलाह
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com