CBSE 10th Results 2020: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board 10th Results) द्वारा आज यानी कि 15 जुलाई 2020 को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा है. इस साल 10वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 18,85,885 पंजीकरण कराया था. इनमें से 18,73,015 स्टूडेंट्स परीक्षाओं में शामिल हुए थे. परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में से कुल 17,12,121 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. यहां देखें रिजल्ट से जुड़ी लाइव अपडेट्स.
दक्षिण भारत के क्षेत्रों ने किया टॉप
इस साल 10वीं के परिणामों में दक्षिण भारत के 3 क्षेत्र टॉप 3 में रहे हैं. इसमें सबसे ऊपर त्रिवेंद्रम रहा है. त्रिवेंद्रम का कुल पास प्रतिशत 99.28 फीसदी रहा है. इसके बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई रहा है. चेन्नई का कुल पास प्रतिशत 98.95 फीसदी रहा है. वहीं बेंगलुरु कुल पास प्रतिशत 98.23 के साथ तीसरे नंबर पर रहा.
स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय ने मारी बाजी
वहीं स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय ने बाजी मारी है. केंद्रीय विद्यालयों का कुल पास प्रतिशत 99.23 फीसदी रहा है. नवोदय विद्यालयों का कुल पास प्रतिशत 98.66 फीसदी रहा है और इस वजह से नवोदय विद्यालय सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं निजी स्कूलों का कुल पास प्रतिशत 80.91 फीसदी रहा है.
सरकार की सहायता प्राप्त बच्चों का कुल पास प्रतिशत 77.82 फीसदी रहा है. बता दें, इससे पहले 13 जुलाई को सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. 12वीं के रिजल्ट में भी सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स को पीछे छोड़ दिया था. उसी तरह 10वीं में भी सरकारी स्कूलों ने ही बाजी मारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं