CBSE: आज जारी हो सकते हैं 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट, पढ़ें डिटेल

CBSE Class 12th Compartment Result 2020: आज कक्षा 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा हो सकती है.

CBSE: आज जारी हो सकते हैं 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट, पढ़ें डिटेल

CBSE: आज जारी हो सकते हैं 12वीं के कम्पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट

नई दिल्ली:

CBSE Class 12th Compartment Result 2020: इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट आज जारी होने की उम्मीद है. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे वेबसाइट - cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं.

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 2,37,849 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें कक्षा 10वीं से 1,50,198 और कक्षा 12वीं से 87,651 छात्र हैं.  कक्षा 12 के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 से 29 सितंबर तक आयोजित की गई थी.

CBSE Class 12th Compartment Result 2020:  जानें- कैसे चेक कर सकेगें रिजल्ट, इन स्टेप्स को करें फॉलो

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप  2: डाउनलोड link परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप  3: रजिस्ट्रेशन संख्या / रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप  4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

स्टेप 5:  अब परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, बोर्ड उम्मीदवारों को पुनर्मूल्यांकन और अंकों के सत्यापन की प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की भी अनुमति देगा. अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन प्रक्रिया परिणाम की घोषणा की तारीख से तीसरे दिन से खुलेगी. इस साल COVID-19 लॉकडाउन के कारण परिणाम घोषणा प्रक्रिया में देरी हुई. कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया गया, जबकि कक्षा 10वीं का परिणाम 16  जुलाई को जारी किया.  कक्षा 10 में 91.46  प्रतिशत और कक्षा 12वीं में  88.78 प्रतिशत छात्र पास हुए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com