CAT 2022: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Bangalore) कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट (CAT 2022) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बुधवार को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक कैट 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी, जो कल यानी 14 सिंतबर 2022 को समाप्त हो रही है. कैट परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2022 को किया जाना है. यह परीक्षा दो-दो घंटे के तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी.
योग्यता क्या हो
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45% अंकों के साथ बैचलर डिग्री पास होनी चाहिए. बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
सेंट स्टीफन कॉलेज में नहीं होगा इंटरव्यू, CUET स्कोर के आधार पर होगा दाखिला, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा
आवेदन शुल्क
कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए मात्र 1,150 रुपये देना होगा.
करेक्शन विंडो अगले हप्ते तक
कैट के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका भी मिलेगा. उम्मीदवार सितंबर के तीसरे हप्ते में कैट एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. वहीं कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर 2022 को डाउनलोड किए जा सकेंगे.
CAT Application Form 2022: ऐसे करें आवेदन (Registration)
1.सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
2.इसके बाद जेनरेट किए गए CAT 2022 क्रेडेंशियल्स द्वारा लॉगिन करें.
3.आवश्यक विवरण दर्ज करके CAT 2022 आवेदन पत्र भरें.
4.अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
5. अंत में कैट 2022 आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें.
IGNOU के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू, योग्यता और आवेदन की लास्ट डेट देखें
T20 World Cup 2022 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का किया ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं