विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

जालंधर में देहात क्षेत्र के स्कूली बच्चों के लिए शुरू होगा करियर काउंसलिंग टोल फ्री नंबर

जालंधर में देहात क्षेत्र के स्कूली बच्चों के लिए शुरू होगा करियर काउंसलिंग टोल फ्री नंबर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Education Result
जालंधर: पंजाब के जालंधर जिले में देहात क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों की मदद तथा उनके करियर संबंधी प्रश्नों के हल के लिए जल्द ही एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का एलान करते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि इससे हर घर और हर स्कूल तक करियर काउंसलिंग सेवा पहुंचाने में सफलता मिलेगी।

जालंधर में पिछले दो दिन से जारी करियर काउंसलिंग मेले के समापन समारोह के दौरान जालंधर के जिलाधिकारी के के यादव ने कहा, ‘‘जिले के देहात क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही करियर काउंसलिंग टोल फ्री नंबर की शुरुआत की जाएगी।’’ 

उन्होंने कहा कि इसका मकसद सभी घरों और स्कूलों में करियर काउंसलिंग सेवा पहुंचाना है। इस नंबर पर फोन कर विद्यार्थी न केवल करियर के संबंध में जागरूक होंगे बल्कि इससे जुडे हर प्रश्न का उत्तर उन्हें दिया जाएगा।

इससे पहले उन्होंने बताया कि शुक्रवार को समाप्त हुए मेले में तकरीबन 35 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और करियर के संबंध में उन्हें जागरूक बनाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Career Counselling, Toll-free Number, Jalandhar, करियर काउंसलिंग, जालंधर, हेल्पलाइन, सरकारी स्कूल