
BSEB D.El.Ed Registration 2020-2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने D.El.Ed (फेस-टू-फेस) 2020-2022 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख जारी कर दी है.
बिहार बोर्ड ने राज्य D.El.Ed प्रशिक्षण केंद्रों को 22 जून से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि 5 जुलाई है.
बीएसईबी की ओर से 18 जून को जारी एक नोटिफिकेशन में, इसके अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि D.El.Ed प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य 22 जून से शैक्षणिक सत्र 2020-22 के लिए अपने संस्थानों में नामांकित छात्रों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से पहले इन संस्थानों के प्राचार्य 21 जून से बिहार बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com/ से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध करा सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा भरे गए आवेदन पत्र का सत्यापन किया जाएगा और फिर उनका पंजीकरण किया जाएगा और शुल्क का भुगतान किया जाएगा.आवेदन फीस 400 रुपये है और इसे भुगतान करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई है.
BSEB ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म के आधार पर डमी पंजीकरण कार्ड जारी करेगा. ये डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बीएसईबी secondary.biharboardonline.com पर 6 जुलाई से उपलब्ध होंगे. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में 7 से 9 जुलाई के बीच कोई भी सुधार किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं