Bihar Board Class 10 Result: बिहार बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट कब जारी होगा? ये स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए एक सवाल बना हुआ है. दरअसल, बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट 24 मार्च को जारी कर चुका है, जिसके बाद से ही 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स ये जानना चाहते हैं कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा. इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. 10वीं की परीक्षा में इस बार करीब 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था.
10वीं से पहले क्यों आया 12वीं का रिजल्ट?
दरअसल, 12वीं क्लास की आंसर शीट्स लॉकडाउन से पहले ही चेक हो चुकी थीं, जिसकी वजह से 12वीं क्लास का रिजल्ट पहले घोषित कर दिया गया. वहीं, 10वीं क्लास की 50 फीसदी आंसर शीट्स लॉकडाउन से पहले ही चेक हो चुकी हैं. लेकिन 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अप्रैल तक 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था. लॉकडाउ की वजह से 10वीं क्लास की 50 फीसदी आंसर शीट्स चेक नहीं हो पाई हैं.
माना जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की आंसर शीट्स को जांचने की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी. आंसर शीट्स चेक होने के 10-15 दिन के बाद बिहार बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो सकता है. हालांकि, 10वीं का रिजल्ट कब जारी होगा इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि बिहार में करीब 100 से ज्यादा इवैल्यूएशन सेंटर्स हैं, जहां 20,000 से ज्यादा मूल्यांकनकर्ता को नियुक्त किया गया है."
Bihar Board Class 10th: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर सकेंगे चेक
- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की 10वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉग इन करना होगा.
- होम पेज पर "BSEB Class 10 Result 2020" पर क्लिक करना होगा.
- अब अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं