BSE Odisha 10th HSC Result 2023: ओडिशा बोर्ड से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (BSE) ओडिशा 10वीं रिजल्ट 2023 को आज, 18 मई को जारी कर सकता है. आज सुबह 10 बजे जारी होगा ओडिशा 10वीं का रिजल्ट. जिन बच्चों ने ओडिशा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी है, वे रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ओडिशा एचएससी परिणाम 2023 जारी होने के बाद, यह आधिकारिक वेबसाइटों bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. स्टूडेंट बीएसई ओडिशा 10वीं रिजल्ट 2023 को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकेंगे.
33 प्रतिशत अंक
ओडिशा बोर्ड ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 10 मार्च से 17 मार्च तक किया था. बोर्ड परीक्षा में 6 लाख बच्चों ने भाग लिया था. ओडिशा एचएससी परीक्षा 2023 को उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 30 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंग.
रीवैल्यूएशन और सप्लीमेंटरी परीक्षा
वे छात्र जो अपने कक्षा 10वीं के अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे रिजल्ट के रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, जो छात्र 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल होते हैं, वे ओडिशा 10वीं पूरक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करते समय जरूरी शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
ओडिशा 10वीं रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें | How to Check BSE Odisha 10th result 2023
- स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - bseodisha.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, कक्षा 10वीं परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
- ओडिशा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- परिणाम पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं