विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2021

BPSC 66th Mains Exam 2021: परीक्षा की तारीख जारी, यहां करें चेक

बिहार राज्य सरकार के तहत विभिन्न विभागों में 562 रिक्तियों के चयन के लिए आयोग द्वारा 66वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 169 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

BPSC 66th Mains Exam 2021: परीक्षा की तारीख जारी, यहां करें चेक
नई दिल्ली:

BPSC 66th Mains Exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने BPSC 66वीं मेन्स परीक्षा 2021 की तारीख जारी कर दी है. यह परीक्षा 5 जून, 2021 को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल, 2021 को समाप्त होगी.

BPSC की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in. पर आधिकारिक सूचना देख सकते हैं. BPSC, 15, नेहरूपथ (बेली रोड), पटना - 800001 पर सत्यापन के लिए दस्तावेजों को जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई, 2021 से पहले या शाम 5 बजे तक है.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पंजीकरण संख्या, बार कोड और हार्ड कॉपी पर आवेदन संख्या का उल्लेख करें जिसे वे सत्यापन के लिए भेज रहे हैं.

बिहार राज्य सरकार के तहत विभिन्न विभागों में 562 रिक्तियों के चयन के लिए आयोग द्वारा 66वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 169 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com