महानगरपालिका यानी बीएमसी (BMC) ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी घोषणा की है. बीएमसी ने कहा है कि वे अपने स्कूलों का नाम बदलकर "मुंबई पब्लिक स्कूल" करेगी. BMC ने यह भी ऐलान किया है कि इसके लिए MPS का नया लोगो भी तैयार किया जाएगा. बता दें कि बीएमसी के प्राइमरी के 963 और सेकेंडरी के 224 स्कूल हैं.
बता दें कि BMC द्वारा लिया गया यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि अब सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों के नाम की तरह ही जाने जाएंगे.
CM Uddhav Thackeray ji launched the new logo for all municipal schools of the BMC along with their original names. The launch was held yesterday at Mantralaya. This is a new leap for BMC schools as we now have a new logo & school infra is being upgraded across the city. pic.twitter.com/P0tSWyUYHA
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 6, 2020
BMC ने अपना शिक्षा का बजट पेश किया है. इस बार बीएमसी ने साल 2020-21 के लिए 2945.78 करोड़ रुपए का शिक्षा बजट रखा है, जो पिछली बार से काफी ज्यादा है. पिछली बार शिक्षा का बजट 2374.54 करोड़ का था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं