BITSAT Admit Card 2022: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) Pilani) ने बीआईटीएसएटी एडमिट कार्ड 2022 BITSAT admit card 2022 ) जारी कर दिया है. बिटसैट सेशन 2 परीक्षा (BITSAT Session 2 Exam) के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार बिटसैट हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट bitadmission.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके उम्मीदवार बिट्स पिलानी के सेशन 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (BITSAT 2022 Admit Card Session 2 ) वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. NEET UG 2022: नीट यूजी आंसर-की neet.nta.nic.in पर, रिजल्ट की घोषणा 18 अगस्त को
बिट्स पिलानी (BITS Pilani) इस महीने की 3 तारीख से बिटसैट सत्र 2 प्रवेश परीक्षा (BITSAT session 2 entrance exam) का आंरभ कर रहा है. यह परीक्षा 3 अगस्त से शुरू होकर 7 अगस्त 2022 तक चलेगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. बिट्स पिलानी इस परीक्षा का आयोजन दो सेशन में कर रहा है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी.
CUET UG 2022: परीक्षा दो दिन बाद, इन 2 दिनों में कैसे करें CUET UG 2022 की तैयारी, देखें ये टिप्स
TS EAMCET 2022: आंसर-की चैलेंज विंडो आज हो जाएगी बंद, डायरेक्ट इस लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति
BITSAT Admit Card 2022: बिट्सैट एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार बिट्स पिलानी की आधिकारिक वेबसाइट bitadmission.com पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर "Click Here to download BITSAT-2022 (Session-2) Hallticket" लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद एक नया वेबपेज खुलेगा.
4.अब यहां अपना लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
5.ऐसा करने के साथ ही BITSAT प्रवेश पत्र (BITSAT Admit Card 2022) स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6. अब एडमिट कार्ड पीडीएफ पर छपे विवरण और निर्देशों की जांच करने के बाद एक प्रिंटआउट निकाल लें
BITSAT Admit Card 2022: एडमिट कार्ड के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
बिट्स पिलानी (BITS) दो सत्रों में बिट्सैट परीक्षा (BITSAT 2022) आयोजित कर रहा है. परीक्षा का पहला सत्र 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था. वहीं बिट्सैट सेशन 1 का रिजल्ट ( BITSAT result 2022 session 1) 10 जुलाई को घोषित किया गया था. बिट्स पिलानी शैक्षणिक वर्ष 2022 के लिए विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं