विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2021

Bihar Schools: बिहार में 8 फरवरी से खुलेंगे छठी से 8वीं कक्षा के लिए स्कूल, जानिए डिटेल

Bihar Schools Reopening News: 10 महीनों के लंबे समय तक बंद रहने के बाद बिहार के स्कूल कक्षा छठी से 8वीं क्लास तक के लिए 8 फरवरी 2021 से फिर से खुलेंगे.

Bihar Schools: बिहार में 8 फरवरी से खुलेंगे छठी से 8वीं कक्षा के लिए स्कूल, जानिए डिटेल
Bihar Schools: बिहार में 8 फरवरी से खुलेंगे छठी से 8वीं कक्षा के लिए स्कूल.
नई दिल्ली:

Bihar Schools Reopening News: 10 महीनों के लंबे समय तक बंद रहने के बाद बिहार के स्कूल कक्षा छठी से 8वीं क्लास तक के लिए 8 फरवरी 2021 से फिर से खुलेंगे. स्कूलों को छात्रों और स्टाफ मेंबर्स की सुरक्षा के मद्देनजर COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है. छात्रों और शिक्षकों के लिए फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

इससे पहले बिहार में 4 जनवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे-स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया था. हालांकि, मध्यम और प्राइमरी कक्षाओं के स्कूल अभी भी बंद हैं.


दिल्ली में आज से खुले 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए स्कूल
राजधानी दिल्ली के स्कूल 10 महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद आज से कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए फिर से खुल गए हैं. छात्रों को केवल उनके माता-पिता की सहमति से कक्षाएं लेने की अनुमति दी जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com