
Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा. इसके बाद 10वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके पिछले साल भी 12वीं के नतीजे पहले जारी किए गए थे. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों की बात करें तो 12वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जाता है. इसके बाद 10वीं के नतीजे घोषित किए जाते हैं. अक्सर कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि बिहार बोर्ड 12वीं का ही रिजल्ट पहले क्यों जारी करता है?
पिछले साल इतने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
दरअसल, बिहार बोर्ड इसलिए पहले 12वीं के नतीजे घोषित करता है ताकि ग्रेजुएशन में एडमिशन वाले स्टूडेंट्स सीयूईटी परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकें. सीयूईटी आवेदन करने के लिए और ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाता है, जिससे स्टूडेंट्स को एडमिशन में दिक्कत न हो. बिहार बोर्ड के पिछले साल की नतीजों की बात करें तो इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12,91,684 छात्र शामिल हुए थे. इसमें से पास प्रतिशत 87.21 प्रतिशत रहा था.
टॉपरों का चल रहा वेरिफिकेशन
बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने के लिए पूरी तरह तैयार है. कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है. अब टॉपरों का वेरिफिकेशन हो रहा है. इसके बाद वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.बिहार बोर्ड इस साल भी पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. पिछले साल भी पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था.मैट्रिक के रिजल्ट अप्रैल में घोषित होंगे.
पिछले कुछ सालों में रिजल्ट जारी होने की तारीखें
वर्ष 2024- 23 मार्च
वर्ष 2023- 21 मार्च
वर्ष 2022- 16 मार्च
वर्ष 2021- 26 मार्च
वर्ष 2020- 24 मार्च
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं