विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

बिहार में नकल रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 10वीं की परीक्षा शुरू

बिहार में नकल रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 10वीं की परीक्षा शुरू
फाइल फोटो
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। इसके तहत सुरक्षा व्यवस्था के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। इस परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,309 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इस परीक्षा में राज्यभर से 15 लाख 73 हजार 498 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 8,53,221 छात्र और 7,20,277 छात्राएं हैं। पिछले साल से करीब डेढ़ लाख ज्‍यादा विद्यार्थी इस साल परीक्षा दे रहे हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि 10वीं की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

सुबह परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ देखी गई थी, पर परीक्षा प्रारंभ होने के बाद भीड़ छंट गई। इधर, राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

समिति ने हर प्रकार की समस्याओं की सूचना के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया है। अभिभावक, छात्र या शिक्षा विभाग का कोई पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा के दौरान नकल की घटना से पूरे बिहार की बदनामी हुई थी। चार मंजिला इमारत पर चढ़कर नकल कराने की फोटो देश और विदेश की मीडिया में प्रकाशित हुई थी तथा यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bihar Exam, Bihar Exam Cheating, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, मैट्रिक परीक्षा, Bihar Examination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com