
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद कॉपियों की चेकिंग भी लगभग खत्म हो चुकी हैं. हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला है. ऐसे में स्टूडेंट्स भी अपने रिजल्ट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि 12वीं का रिजल्ट मार्च के अंत तक जारी हो सकता है, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रिजल्ट 25 मार्च के बाद कभी भी जारी हो सकते हैं.
12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने नतीजे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते है. इसके अलावा स्टूडेंट्स ndtv.in/education पर भी जाकर डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा. साथ ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी देख सकते हैं.
इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
biharboardonline.bihar.gov.in,
biharboardonline.com,
seniorsecondary.biharboardonline.com
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को 33 प्रतिशत नबंर लाना होगा. इससे कम नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को फेल माना जाएगा. हालांकि ज्यादातर छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाता है. अगर कोई छात्र फेल हो जाता है कि उसे परेशान होने की जरूरत नहीं उसका पूरा साल बर्बाद नहीं होगा. क्योंकि ऐसे फेल होने वाले छात्रों के लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा ली जाती है.
SMS से कैसे करें रिजल्ट चेक
जो छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट पर नहीं चेक कर पाएंगे उनके पास SMS से परिणाम चेक करने का मौका है. इसके लिए उन्हें अपन मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा BIHAR12 स्पेश रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज दें.
ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट रीवाइज्ड, एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा 29 मार्च को
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं