विज्ञापन

हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट रीवाइज्ड, एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा 29 मार्च को

HPBOSE Class 12th Exam 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं अंग्रेजी परीक्षा की डेट रीवाइज्ड कर दी है. पेपर लीक के चलते बोर्ड ने तारीखों में बदलाव किया है.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट रीवाइज्ड, एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा 29 मार्च को
हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट रीवाइज्ड
नई दिल्ली:

Himachal Pradesh HPBOSE Class 12th Board Exam 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं अंग्रेजी पेपर की परीक्षा की डेट रीवाइज्ड कर दी है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा अब 29 मार्च 2025 को होगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 8 मार्च को होनी थी, लेकिन पेपर लीक होने के संदेह के कारण एचपीबीओएसई ने परीक्षा को रीवाइज्ड किया है. 

IGNOU बीएड प्रवेश परीक्षा 2025, एडमिट कार्ड रिलीज डेट पर लेटेस्ट अपेडट, आज है संभावना

एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं अंग्रेजी की रीवाइज्ड परीक्षा एक ही पाली में होगी, जिससे नियमित, कम्पार्टमेंट, इम्प्रूवमेंट और एसओएस उम्मीदवारों सहित सभी छात्र एक साथ परीक्षा दे सकेंगे.

चंबा जिले के चुवारी में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने गलती से कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 12वीं के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र को खोल दिया था, जिसके बाद बोर्ड ने एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं अंग्रेजी के पेपर की परीक्षा को कैंसिल कर दिया था. बोर्ड ने 7 मार्च को ही पेपर कैंसिल करने की घोषणा की थी.

JEE Main के बिना IIT से करें ये कोर्स, रजिस्ट्रेशन शुरू, फटाफट ऐसे लें एडमिशन

लगभग दो लाख बच्चे 

इस साल हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में करीब 1.95 लाख छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एचपीबीओएसई बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर कड़े इंतेजाम किए हैं. इस साल बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या पिछले साल के 2,250 से बढ़ाकर इस साल 2,300 कर दी है. परीक्षा केंद्रों पर नकल को रोकने के लिए उड़न दस्तों के अलावा, विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है. 

HPBOSE कक्षा 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी?

हिमाचल प्रदेश कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे अप्रैल-मई तक जारी होंगे. हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट तारीखों पर कोई अपडेट नहीं दी है. बता दें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 85,000 स्टूडेंट ने भाग लिया था, जिनमें से कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.76% दर्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, कुल 41 छात्रों ने विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम की शीर्ष 10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया था. मेरिट सूची में लड़कियों का दबदबा रहा, जिनमें से लगभग 30 लड़कियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया था. कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान 494 अंक और 98.8 प्रतिशत के साथ राज्य में टॉपर बनी थीं, उसके बाद श्रुति शर्मा 492 अंक और (98.4 प्रतिशत), एंजल और पीयूष ठाकुर 491 अंक, पल्लक ठाकुर और अर्पिता राणा (490 अंक), ध्रुव शर्मा, आरुही संभर और अद्रिजा गौतम थे.

CBSE Class 10th Maths Exam 2025 Analysis: कैसा रहा पेपर, Lengthy था पेपर या फिर था आसान, Tricky सवालों पर स्टूडेंट ने कहा 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: