विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2023

Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है. बोर्ड ने 'एक्स' करके इसकी जानकारी दी.

Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म
Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट
नई दिल्ली:

Bihar Board 12th Exam 2024 Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि को बढ़ा दिया है. बीएसईबी ने 'एक्स' करके इसकी जानकारी दी. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म अब 22 सितंबर तक भरे जाएंगे. जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म नहीं भरा है, वे अपने स्कूल से संपर्क करें और बिना देरी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें. बिहार बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा भरा जाएगा. 

बोर्ड ने 'एक्स' किया, जिसमें कहा गया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की विस्तारित तिथि के साथ हेल्पलाईन नंबर की जानकारी दी. बिहार बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है. 

बोर्ड परीक्षा शुल्क

बिहार बोर्ड के रेगुलर छात्रों को 1400 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं इंप्रूवमेंट व क्वालीफाई एग्जाम के लिए 1700 रुपये जबकि वोकेशन कोर्स के लिए छात्रों को पूरे 1800 रुपये परीक्षा शुल्क देने होंगे. बिहार बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भी भरे जा सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 150 रुपये जबकि इंप्रूवमेंट व क्वालीफाई एग्जाम के लिए 2100 रुपये देने होंगे.

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे |  How to fill online application form for Bihar Board 12th Exam 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं. 

  • होमपेज पर इंटरमीडिएट एनवल एग्जामिनेशन 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • नए रीडायरेक्ट पेज पर भेज दिया जाएगा.यहां यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद छात्र के सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म सबमिट कर दें. 

  • अंत में कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com