Bihar Board 10th Result 2022 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने गुरुवार, 31 मार्च को मैट्रिक, कक्षा 10 की परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 17 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक किया गया था. जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड की कक्षा10वीं की परीक्षा दी है, और अब तक रिजल्ट चेक नहीं किया है, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlineonlinebseb.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जहां तक बात बोर्ड परीक्षा में पास प्रतिसत की है तो इस साल बिहार बोर्ड का पास प्रतिशत 79.88 रहा है. वहीं पिछले साल, मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 78.17 प्रतिशत था. साल 2020 की बात की जाए तो पास प्रतिशत 80.59 रहा था.
बता दें कि बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है. यही नहीं छात्रों का प्रत्येक विषय में भी न्यूनतम अंक लाना जरूरी है वे छात्र जो एक या दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक हासिल नहीं कर सकें हैं उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
जो छात्र बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा के एक या दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में विफल रहे हैं, उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए एक कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी. बिहार बोर्ड से पासिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपरों में अलग-अलग न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे. थ्योरी पेपर में 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं