कोरोनावायरस की स्थिति के बीच बिहार BEd कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) को स्थगित कर दिया है. परीक्षा 11 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब स्थगित कर दी गई है. नोडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी थी.
CET स्कोर का उपयोग 2 वर्षीय बी.एड/शिक्षा शास्त्री कार्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जाएगा. बिहार B.Ed CET 2021 कोर्स का सिलेबस आधिकारिक तौर पर निर्धारित है, कोर्स सिलेबस में स्कूलों में सामान्य अंग्रेजी समझ, तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क, सामान्य जागरूकता और शिक्षण-शिक्षण पर्यावरण के विषय शामिल हैं.
बिहार B.Ed CET एक पेन-पेपर आधारित परीक्षा है. उम्मीदवारों को उत्तरों को चिह्नित करने के लिए नीले/काले बॉल पेन का उपयोग करना होगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे है और इसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा में अधिकतम अंक 120 होंगे. गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.
परीक्षा के बाद, बिहार बीएड सीईटी 2021 का परिणाम bihar-cetbed-lnmu.in पर घोषित किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को बिहार B.Ed CET 2021 काउंसलिंग में भाग लेना है. प्रवेश B.Ed CET के अनुसार योग्यता के आधार पर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के साथ-साथ किसी विशेष संस्थान या कॉलेज के विकल्प देने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं