
BHU UG Admission 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज
BHU UG Admission 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की आज आखिरी तारीख है. बीएचयू यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल को सोमवार, रात 11:59 बजे बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) में भाग लिया है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं और आज रात 11:59 बजे तक फॉर्म भर लें. बीएचयू ने अपने यहां यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर 2022 से शुरू की है.
यह भी पढ़ें
BHU UG Admission 2022: बीएचयू के इस डिग्री कोर्सों में आवेदन का अब भी मौका, 5 दिनों के भीतर करें अप्लाई
BHU UG Admission 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन का आखिरी मौका, स्पॉट एडमिशन के लिए Apply करें
BHU UG 2022 Admission: बीएचयू यूजी प्रोग्राम में एडमिशन लेने का आखिरी मौका, फटाफट भर दे फॉर्म
बीएचयू के यूजी कोर्सों में एडमिशन चाह रहे उम्मीदवार जिस कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसकी योग्यता से अपनी क्वालिफिकेशन का मिलान कर लें. बीएचयू में प्रवेश की प्रक्रिया उम्मीदवार के पंजीकरण के आधार पर आगे बढ़ेगी.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा रैंक सूची पर्सेंटाइल या रॉ मार्क्स के आधार पर तैयार नहीं की होगी. रैंक सूची सामान्यीकृत अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
BHU UG admission Registration: रजिस्ट्रेशन से पहले ये जांचें-
1.12वीं की मार्कशीट और विषय पात्रता
2.बीएचयू के यूईटी बुलेटिन-2022 में दिए गए विशिष्ट पाठ्यक्रम की पात्रता के अनुसार सीयूईटी परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए.
3.पंजीकरण करते समय उम्मीदवार द्वारा की गई किसी भी त्रुटि के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा और इस संबंध में किसी भी संचार पर विचार नहीं किया जाएगा.
IGNOU ने TEE दिसंबर 2022 असाइनमेंट सबमिशन की लास्ट बढ़ाई, डिटेल देखें
BHU UG admission Registration: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
1.सीयूईटी यूजी 2022 का स्कोरकार्ड
2.जन्म तिथि का पता लगाने के लिए मैट्रिक या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र
3.12वीं या योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
4.जाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस) और आय प्रमाण पत्र (एससी / एसटी) उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया है.
5.पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो
6.बीएचयू कर्मचारी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
7.खेल कोटे के तहत दावा कर रहे हैं, खेल प्रमाण पत्र
GATE 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई