AIBE 19 Exam Registration: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XIX (AIBE 19) का शेड्यूल जारी करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एआईबीई 19 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया जाएगा. इच्छुक स्टूडेंट एआईबीई रजिस्ट्रेशन 2024 आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexaminat के माध्यम से कर सकते हैं. एआईबीई परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 है.
24 नवंबर को होने वाली एआईबीई 19 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है. तय शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान 28 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकेगा. वहीं आवेदन में सुधार 30 अक्टूबर 2024 तक करना होगा. एआईबीई 19 एडमिट कार्ड 18 नवंबर 2024 को जारी किया जाएगा.
AIBE परीक्षा के लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री कर चुके वैसे उम्मीदवार जो भारतीय न्यायालयों में वकालत करने की इच्छा रखते, उन्हें एआईबीई 19 यानी ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में उत्तीर्ण होना होता है. शैक्षणिक वर्ष 2009-2010 के बाद के उम्मीदवारों को अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 24 के तहत वकील के रूप में नामांकन के बाद ही अनिवार्य रूप से इस परीक्षा में उपस्थित होना होगा.
AIBE रजिस्ट्रेशन शुल्क
एआईबीई 19 परीक्षा के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3560 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी को 2560 रुपये. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
क्या है AIBE परीक्षा
एआईबीई 19 परीक्षा का आयोजन बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा हर साल किया जाता है. यह परीक्षा किसी व्यक्ति के कानून के बुनियादी ज्ञान और उसके विश्लेषणात्मक कौशल का आकलन करने के साथ-साथ लॉ में प्रैक्टिस करने के लिए न्यूनतम बेंचमार्क निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. इस ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन को उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र दिया जाता है.
AIBE 19 परीक्षा पैटर्न
एआईबीई 19 परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टी चॉइस क्यूश्चन वाले होंगे. परीक्षा साढे़ तीन घंटे चलेगी, हालांकि 80% विकलांगता वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं