Atal Bihari Vajpayee Jayanti: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज जयंती हैं. अटल बिहारी वाजपेयी राजनेता, कवि, पत्रकार, और प्रखर वक्ता थे. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म (Atal Bihari Vajpayee Birthday) 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वाजपेयी जी (Atal Bihari Vajpayee) देश के 10वें प्रधानमंत्री थे. वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने. पहली बार 16 मई 1996 से 1 जून तक, दूसरी बार साल 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और तीसरी बार 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई से 2004 तक. अटल बिहारी वाजपेयी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. वह लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. उनके विचार देश के युवाओं को आज भी प्रेरित करते हैं. आइये जानते हैं अटल बिहारी वाजपेयी की कहीं 10 प्रेरणादायक बातों (Atal Bihari Vajpayee Quotes) के बारे में...
अटल बिहारी वाजपेयी के 10 प्रेरणादायक विचार (Atal Bihari Vajpayee Quotes In Hindi)
1. ''छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.''
2. ''जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है, जिसे समानता के साथ देखा जाना चाहिए.''
3. ''अगर भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं है, तो भारत बिल्कुल भारत नहीं है.''
4. ''होने, ना होने का क्रम, इसी तरह चलता रहेगा. हम हैं, हम रहेंगे, ये भ्रम भी सदा पलता रहेगा.''
5. ''मैं हमेशा से ही वादे लेकर नहीं आया, इरादे लेकर आया हूं.''
6. ''लोकतंत्र एक ऐसी जगह है जहां दो मूर्ख मिलकर एक ताकतवर इंसान को हरा देते हैं.''
7. ''मेरे पास ना दादा की दौलत है और ना बाप की. मेरे पास मेरी मां का आशीर्वाद है.''
8. ''आप मित्र बदल सकते हैं पर पड़ोसी नहीं.''
9. ''क्यों मैं क्षण-क्षण में जियुं? कण-कण में बिखरे सौंदर्य को पियूं?''
10. ''गरीबी बहुआयामी है यह हमारी कमाई के अलावा, स्वास्थ्य राजनीतिक भागीदारी, और हमारी संस्कृति और सामाजिक संगठन की उन्नति पर भी असर डालती है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं