असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा जुलाई-अगस्त में होगी. राज्य बोर्ड के एक पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है. परीक्षाएं 12 मई से शुरू होने वाली थीं, लेकिन COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दी गईं.
AHSEC परीक्षा नियंत्रक पंकज बोरठाकुर ने राज्य भर के परीक्षा केंद्रों के सभी प्रभारी को एक पत्र लिखा और उन्हें परीक्षण के दौरान COVID-19 प्रोटोकॉल बनाए रखने के लिए कहा. उन्होंने पत्र में कहा, "यह आपकी जानकारी के लिए है कि असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद जुलाई / अगस्त, 2021 के महीने में उच्चतर माध्यमिक अंतिम परीक्षा आयोजित करने जा रही है."
बोरठाकुर ने आगे परीक्षा केंद्रों के प्रभारी, जिनमें 400 से अधिक उम्मीदवार हैं, को किसी भी नजदीकी सरकारी या प्रांतीय शैक्षणिक संस्थानों को COVID-19 प्रोटोकॉल बनाए रखने के लिए स्थानों के रूप में लेने के लिए कहा.
शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने महामारी के मद्देनजर CBSE जैसे केंद्रीय बोर्डों द्वारा परीक्षा रद्द करने की पृष्ठभूमि में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने पर कई छात्र संगठनों के साथ मंगलवार को विस्तृत चर्चा की थी.
बैठक के बाद, पेगू ने कहा था कि राज्य बोर्डों के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी और शिक्षा विभाग जल्द ही आने वाले महीनों में परीक्षण आयोजित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से एक एसओपी लाएगा.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) के तहत कक्षा 10वीं के लिए हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा (HSLC) इस साल 11 मई से शुरू होने वाली थी, लेकिन COVID-19 के कारण स्थगित कर दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं