विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अप्लाई करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पूर्वांचल यूनिवर्सिटी कंबाइंड एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्दी करें.

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अप्लाई करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें 
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Purvanchal University Combined Admission Test) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (online application form) जारी कर दिया है. वीबीसी ( VBC) पूर्वांचल विश्वविद्यालय एमबीए सहित विभिन्न स्नातक (यूजी), डिप्लोमा और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए टेस्ट का आयोजन करता है. इच्छुक उम्मीदवार वीबीएसपीयू पीयूसीएटी 2022(VBSPU PUCAT 2022) परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट- vbspu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( PUCAT 2022) में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे. यह परीक्षा दो घंटे की होगी. पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है.

सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपये है।

PUCAT 2022: आवेदन कैसे करें

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- vbspu.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, 'प्रवेश' टैब पर क्लिक करें.

3.'पुकैट प्रवेश सूचना 2022' का चयन करें.

4.'पुकैट आवेदन पत्र' पर क्लिक करें.

5.अब, पाठ्यक्रम की श्रेणी का चयन करें (स्नातक या स्नातकोत्तर)
आवेदन पत्र भरें.

6.निर्धारित प्रारूप में अपने हस्ताक्षर की एक तस्वीर और स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.

7.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और PUCAT आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com