विज्ञापन
This Article is From May 05, 2017

AEEE 2017: अमृता यूनिवर्सिटी ने जारी किया रिजल्‍ट, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

अमृता यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित एईईई 2017 (अमृता इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन) का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

AEEE 2017: अमृता यूनिवर्सिटी ने जारी किया रिजल्‍ट, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
नई दिल्‍ली: अमृता यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित एईईई 2017 (अमृता इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन) का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. एईईई का आयोजन अमृत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए किय जाता है. कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट का एग्‍जाम 20 अप्रैल से 23 अप्रैल 2017 तक आयोजन किया गया था, वहीं ऑफलाइन एग्‍जाम का आयोजन 29 अप्रैल 2017 को किया गया था.

कैसे चेक करें एईईई 2017 का रिजल्‍ट
1. अमृता यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.amrita.edu) पर जाएं.
2. वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्‍ट सेक्‍शन में जाएं.
aeee 2017 result

3. इसके बाद रिजल्‍ट पेज पर रजिस्‍ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्‍चा कोड डालें.
4. इसके बाद रिजल्‍ट डाउनलोड करें और देखें.
5. रिजल्‍ट के साथ आप रैंक कार्ड भी देख सकते हैं.

एईईई 2017 काउंसलिंग डेटशीट
- रिजल्‍ट आने के बाद स्‍टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए आना होगा. यूनिवर्सिटी द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया 9 जून 2017 से शुरू होगी.
- एससी/एसटी कोटा (ओपन और स्‍टेट कोटा) : 9 जून 2017. 
- जनरल कोटा (ओपन और स्‍टेट कोटा) : 12-15 जून 2017
- स्‍टेट कोटा (कर्नाटक, केरला और तमिलनाडु) : 15-17 जून 2017

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AEEE 2017, AEEE 2017 Counseling, AEEE 2017 Application, AEEE 2017 Result, AEEE 2017 Counseling Schedule, Amrita University, Amrita University Engineering Admission, अमृता यूनिवर्सिटी, अमृता यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, एईईई 2017, एईईई 2017 रिजल्‍ट, एईईई 2017 काउंसलिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com