अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने बीए ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली अपनी स्नातक प्रवेश परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. वे विभिन्न शिफ्ट में आयोजित होने वाली दो घंटे की लंबी परीक्षा होगी. परीक्षाएं 20 जून से शुरू होंगी.
परीक्षा विश्वविद्यालय में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. एएमयू परीक्षा के लिए जल्द ही पंजीकरण शुरू करेगा. परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार अपने ऑनलाइन पोर्टल amu.ac.in पर लॉग इन कर एएमयू के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें जारी करने के लिए तैयार है. AMU को विश्व विश्वविद्यालयों (ARWU) की अकादमिक रैंकिंग 2020 पर रखा गया है. इसे विश्व स्तर पर 801-900 ब्रैकेट में रखा गया है. राष्ट्रीय सूची में, एएमयू को वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) के साथ 8-9 स्थान पर रखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं