देश के प्रतिष्ठित संस्थान ऑल इंडिया इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) ने सत्र जनवरी 2017 के लिए पीजी/पोस्ट डॉक्टोरल कोर्स में एडमिशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह अधिसूचना नई दिल्ली के अलावा चार अन्य एम्स (भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर और ऋषिकेश) में दाखिले के लिए जारी किया गया है। कोर्स का ब्योरा इस प्रकार है -
कोर्स, संस्थान व आवेदन की अंतिम तिथि
कोर्स व उसके प्रवेश परीक्षा की तिथि
और अधिक जानकारी के लिए www.aiimsexams.org पर लॉग इन करें।
कोर्स, संस्थान व आवेदन की अंतिम तिथि
कोर्स | संस्थान | अंतिम तिथि |
एमडी/एमएस/एम.सीएच (6 वर्ष)/डीएम (6 वर्ष)/एमडीएस | एम्स- नई दिल्ली, भोपाल, भवुनेश्वर, जोधपुर व ऋषिकेश | 26 सितंबर, 2016 |
डीएम/एम.सीएच(3 वर्ष)/फेलोशिप प्रोग्राम/एमडी (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) | केवल एम्स नई दिल्ली | 1 अक्टूबर, 2016 |
कोर्स व उसके प्रवेश परीक्षा की तिथि
कोर्स | परीक्षा की तिथि | परीक्षा केंद्र |
डीएम/एम.सीएच(3 वर्ष)/फेलोशिप प्रोग्राम/एमडी (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) | 5 नवंबर, 2016 | दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई |
एमडी/एमएस/एम.सीएच (6 वर्ष)/डीएम (6 वर्ष)/एमडीएस | 13 नवंबर, 2016 | भारत के कई शहरों में |
और अधिक जानकारी के लिए www.aiimsexams.org पर लॉग इन करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं