विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

AIIMS MBBS Result 2016 : प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, हैदराबाद के सात्विक ने किया टॉप

AIIMS MBBS Result 2016 : प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, हैदराबाद के सात्विक ने किया टॉप
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2016 का परिणाम मंगलवार शाम घोषित हो गया। एम्स, परीक्षा, सब डीन डॉ. अशोक जरयाल ने बताया कि इस साल 29 मई को आयोजित परीक्षा में बैठे 1,89,357 परीक्षार्थियों में से 7137 परीक्षार्थी पास हुए हैं।

देश के सात एम्स संस्थानों (दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्ववर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश) की 672 सीटों पर एडमिशन के लिए होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में हैदराबाद के सात्विक रेड्डी ने टॉप किया है। निखिल बाजिया ने दूसरा स्थान हासिल किया है। निखिल ओबीसी कैटेगरी से है।

डॉ. जरयाल ने बताया कि काउंसलिंग सत्र की शुरुआत चार जुलाई से होगी जो कई दौर तक चलेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एम्स की वेबसाइट www.aiimsexams.org पर देखी जा सकती है।

इससे पहले दिन भर अटकलें लगती रहीं कि मंगलवार शाम तक रिजल्ट घोषित हो सकता है। एम्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की तिथि 14 जून, 2016 लिखी थी। प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान एम्स में दाखिला दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा 29 मई को आयोजित हुई थी।
 
AIIMS प्रवेश परीक्षा के टॉपर     
    ऑल इंडिया रैंक

 
सात्विक रेड्डी         1
निखिल बाजिया         2
पटेल लज्जा बेन जयेश कुमार         3
हेत शाह         4
मृदुल शर्मा         5
द्यूति शाह         6
ऐश्वर्या गुप्ता         7
कुशाग्र पांडेय         8
एकांश गोयल         9
आरुषि         10

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 50 फीसदी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 45 फीसदी और एससी/एसटी के लिए 40 फीसदी निर्धारित किए गए थे। काउंसलिंग की डेट 4, 5 और 6 जुलाई है।

रिजल्ट देखने के लिए अपना आईडी, पासवर्ड, कैप्चा एंटर करें। परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर होगा।

- साथ में एजेंसी इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Admission, AIIMS MBBS Result 2016, AIIMS Counselling, Mbbs Result, Aiims Result, एडमिशन, एम्स एमबीबीएस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com