विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

GPAT 2017: दाखिले के लिए ऐसे करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट

GPAT 2017: दाखिले के लिए ऐसे करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट
नई दिल्ली: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2017 में दाखिले की प्रक्रिया शुरु कर दी है. दाखिले 10 अक्टूबर, 2017 से शुरु हो चुके हैं. M.Pharm प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए उम्मीदवार 10 दिसंबर, 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि GPAT 2017 नेशनल लेवल एंट्रेंस टेस्ट है जोकि कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाता है. एग्जाम 28-29 जनवरी, 2017 को सिंगल सेशन में आयोजित किया जाएगा, जिसका मतलब है कि अगर एग्जाम 28 जनवरी को आयोजित नहीं किया जाता है तो फिर 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास 10+2+4  पैटर्न के लिहाज से फॉर्मेसी में बेचलर डिग्री होनी चाहिए.

ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले नीचे दिए गए GPAT 2017 के ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें
http://aicte-gpat.in/College/Index_New.aspx

- इसके बाद  ‘New Registration’ पर क्लिक करें.

- रेजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को उनका लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.

- इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मोड के जरिए एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी.

- एप्लीकेशन फीस जमा कराने के बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

- उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड के जरिए ही जमा करा सकते हैं.

एप्लीकेशन फीस
- जनरलः 1400 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

- ओबीसीः 700 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

- एससीः 700 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

- एसटीः 700 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

- PwD: 700 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

- महिलाएंः 700 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

अहम तारीखें
- दाखिले शुरुः 10 अक्टूबर, 2016.

- एप्लीकेशन जमा कराने की आखिरी तारीखः 10 दिसंबर, 2016.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AICTE, GPAT, All India Council For Technical Education, Graduate Pharmacy Aptitude Test, Entrance Exam, Masters Of Pharmacy, GPAT 2017, ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com