AEEE 2020: अमृता इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (AEEE) 17 अगस्त से 23 अगस्त तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. यह एंट्रेंस परीक्षा अमृता विश्व विद्यापीठ द्वारा आयोजित की जाएगी. इस एंट्रेंस टेस्ट के जरिए अमृता विश्व विद्यापीठ (Amrita Vishwa Vidyapeetham) में BTech में एडमिशन दिया जाएगा. BTech कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को ये सूचित किया जाता है कि अमृता विश्व विद्यापीठ में BTech प्रोग्राम में ए़डमिशन AEEE 2020 या JEE Main 2020 के जरिए दिया जाएगा.
बता दें कि अमृता विश्व विद्यापीठ में BTech प्रोग्राम में 70% एडमिशन AEEE के माध्यम से दिए जाते हैं और वहीं, 30% सीटें JEE Main उम्मीदवारों के लिए होती हैं. अगर कोई उम्मीदवार JEE Main और AEEE 2020 दोनों एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होता है तो वह किसी भी एक एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकता है. ऐसे स्टूडेंट्स के पास JEE Main या AEEE 2020 किसी भी कोटे में एडमिशन लेने की संभावना होती है.
इसके अलावा छात्रों के पास SAT स्कोर के माध्यम से अलग से आवेदन करने का विकल्प भी होता है. विश्वविद्यालय के पास AEEE या JEE मेन स्कोर के आधार पर मैनेजमेंट कोटा भी है, जिसके लिए आवेदन अलग-अलग होते हैं.
ऐसे होता है AEEE एग्जाम
उम्मीदवारों को 90 मिनट में 60 सवालों के जवाब देने होते हैं और ये बिल्कुल भी आसान नहीं है. एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल रेगुलर एग्जाम से काफी अलग होते हैं. इसके अलावा एडमिशन के दौरान 12वीं क्लास के अंकों को 40 फीसदी वेटेज दिया जाएगा और 60 फीसदी वेटेज AEEE 2020 एग्जाम को दिया जाएगा. इससे मेधावी छात्रों को भी लाभ मिलेगा.
AEEE 2020 के लिए आवेदन 8 अगस्त तक उपलब्ध हैं, जबकि AEEE स्लॉट बुकिंग अगस्त के पहले सप्ताह में खोली जाएगी. AEEE 2020 के परिणाम 30 अगस्त से पहले घोषित किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं