सीबीएसई (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा किए जाने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने आयोजित हो चुके पेपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि देशभर में 3,000 सीबीएसई स्कूलों को 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन के लिए चिन्हित किया गया है.
अपने बयान में पोखरियाल ने कहा, देशभर में 3,000 सीबीएसी स्कूलों को मुल्यांकन केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. इन केंद्रों पर 1.5 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं को टीचर्स के घरों पर चैकिंग के लिए भेजा जाएगा. इस प्रक्रिया में लगभग 50 दिनों का वक्त लगेगा.
इससे पहले शुक्रवार को मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा था कि सीबीएसई के बची हुईं परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी.
पोखरियाल ने कहा था, ''छात्र-छात्राओं को अपने बचे हुए परीक्षाओं की चिंता है. इस वजह से 10वीं और 12वीं क्लास के जो एग्जाम रह गए हैं उन्हें 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा. साथ ही जिन सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं पहले ली जा चुकी हैं उन सब्जेक्ट्स की दोबारा से परीक्षा नहीं होगी.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं