विश्व बैंक में नौकरी पाने को 23 वर्षीय वत्सल नाहटा ने किए 80 कॉल और भेजें 600 ईमेल
नई दिल्ली: Success Story of Vatsal Nahata: वो कहते हैं कड़ी मेनहनत रंग लाती है, इसे साबित कर दिखाया है 23 वर्षीय वत्सल नाहटा ने. येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट कर चुके वत्सल नाहटा ने अभी हाल ही में लिंक्डइन पर अपने ड्रीम जॉब पाने के सफर को शेयर किया है. वत्सल ने साबित कर दिया है कि अगर दिल से किसी चीज को पूरा करने का प्रयास किया जाए तो वह पूरा होता ही है. वत्सल नाहटा का ड्रीम था वर्ल्ड बैंक में नौकरी करना, इसे पाने के लिए उन्होंने वर्ल्ड बैंक को न सिर्फ 80 बार कॉल किया बल्कि 600 ईमेल भी भेजें हैं. नाहटा ने लिंक्डइन पर एक लंबी पोस्ट में अपने ड्रीम जॉब के सफर को बयां किया है. उनके पोस्ट को 15,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और उनकी कहानी को करीब 100 लोगों ने शेयर भी किया है.