विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

JNU Admission 2022: जेएनयू में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यूजी एडमिशन की लेटेस्ट अपडेट देखें

JNU Admission 2022: देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जेएनयू में इस साल विभिन्न यूजी प्रोग्राम में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर प्रवेश हो रहा है. 

JNU Admission 2022: जेएनयू में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यूजी एडमिशन की लेटेस्ट अपडेट देखें
JNU Admission 2022: जेएनयू में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

JNU Admission 2022: देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में अंडरग्रेजुएट प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जेएनयू ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से अपने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार जेएनयूईई (JNUEE) की आधिकारिक वेबसाइट  jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से विश्वविद्यालय में जेएनयू अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (JNU undergraduate programmes) के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेएनयू के एक अधिकारी ने कहा कि जेएनयूईई की वेबसाइट पर एक पोर्टल खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपने सीयूईटी यूजी आवेदन संख्या और जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में लॉगइन करना होगा. 

JNU UG Admission Portal: इस लिंक पर क्लिक करें.

आवेदन शुल्क 

जेएनयू में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 100 रुपये है. विदेशी नागरिकों को पंजीकरण के लिए 2,392 रुपये का भुगतान करना होगा.

DU Admission 2022: डीयू एडमिशन प्रवेश फॉर्म भरते समय छात्र न करें ये भूल, नहीं तो पड़ेगा पछताना

आवेदन प्रक्रिया

पंजीकरण के लिए, उम्मीदवारों को व्यक्तिगत विवरण और योग्यता विवरण के साथ एक ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. इसके बाद स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा. अंत में भुगतान की प्रक्रिया करनी होगी.

ICMAI CMA Result 2022: जून सेशन के लिए इंटर और फाइनल का रिजल्ट घोषित

JNU UG Admission 2022: रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म ऐसे भरें-

1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.

2.फिर Applications are invited for B.A (Hons) 1 st year through CUET UG लिंक पर क्लिक करें.  

3.अब एक नया पेज खुलेगा.

4.न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

5.इसके बाद CUET स्कोर और जन्म तिथि के माध्यम से पंजीकरण करें.

6.फिर साइन इन करें और आवेदन पत्र भरें.

7.फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

8.फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका देखे लें

वायुसेना की पहली महिला सुखोई -30 बेड़े की प्रमुख ने कहा,'अपनी क्षमता साबित करने के लिए तैयार हैं'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com