विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2018

October 2: महात्मा गांधी के ये 10 अनमोल विचार बदल देंगे आपकी जिंदगी

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने देश की आजादी में खास योगदान दिया था. हर साल 2 अक्टूबर (October 2) को गांधी जयंती मनाई जाती है. 

October 2: महात्मा गांधी के ये 10 अनमोल विचार बदल देंगे आपकी जिंदगी
Gandhi Jayanti: गांधी जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है.
नई दिल्ली: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने देश की आजादी में खास योगदान दिया था. हर साल October 2 को महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है. आज पूरा देश गांधी जी की 150वीं जयंती (Gandhi 150th Anniversary) मना रहा है. मोहनदास करमचन्द गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे. गांधी जी (Gandhi Ji) अपने अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं. आज गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर हम आपको महात्मा गांधी ेके 10 अनमोल विचारों के बारें में बताने जा रहे हैं.
 

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Mahatma Gandhi Quotes In Hindi)


1. ''ऐसे जिएं जैसे कि आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है.''



 2. ''डर शरीर की बीमारी नहीं है, यह आत्मा को मारता है''



3.  विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता की जननी''



4. ''जो समय बचाते हैं वे धन बचाते हैं और बचाया धन कमाए हुए धन के समान महत्वपूर्ण है.''



5. ''आंख के बदले आंख पूरे विश्वा को अंधा बना देगी.'' 



6. ''आजादी का कोई मतलब नहीं, यदि इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो''



7. प्रसन्नता ही एकमात्र ऐसा इत्र है जिसे आप दूसरों पर छिड़कते हैं तो कुछ बूंदे आप पर भी पड़ती हैं''



8. ''पहले वह आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर आप पर हंसेंगे, फिर आपसे लड़ेंगे और तब आप जीत जाएंगे''



9. ''व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं उसके चरित्र से होती है''



10. आप जो भी करते हैं वह कम महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप कुछ करें''


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahatma Gandhi Quotes, Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी, Gandhi Jayanti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com