विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2020

इस राज्य में जून में होंगे 12वीं के बोर्ड एग्जाम, 11वीं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए किया जाएगा पास

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा करके बताया कि पश्चिम बंगाल में 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी.

इस राज्य में जून में होंगे 12वीं के बोर्ड एग्जाम, 11वीं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए किया जाएगा पास
पश्चिम बंगाल में जून में होंगे 12वीं के बोर्ड एग्जाम.
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronvirus) का प्रकोप जारी है. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को घोषणा की कि पश्चिम बंगाल बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं जून के महीने में आयोजित की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 11वीं क्लास और कॉलेज के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए ही पास किया जाएगा. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) की 10वीं की परीक्षाएं पहले ही आयोजित हो चुकी हैं और अभी पेपर के जांचने की प्रक्रिया चल रही है. 

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षाएं कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 15 अप्रैल तक स्थगित कर दी थीं. हालांकि अब 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी. 

पश्चिम बंगाल में 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं पहले 23, 25 और 27 मार्च को आयोजित होने वाली थीं, जिन्हें बाद में स्थगित कर दिया गया था. तब कहा गया था कि उच्च शिक्षा विभाग परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला स्वास्थ्य विभाग की सलाह के मुताबिक हालातों का जायजा लेने के बाद लेगा.12वीं की परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू हुई थीं. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा करके बताया कि राज्य में 11वीं क्लास के सभी स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा. इसके साथ ही कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स को भी पास करके अगले सेमेस्टर में भेजा जाएगा. इससे पहले उन्होंने घोषणा की थी कि राज्य में सभी स्कूल और  कॉलेज 10 जून तक बंद रहेंगे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com