काग्नीजेंट और विप्रो के बाद इन्फोसिस भी कर सकती है छंटनी- फाइल फोटो
खास बातें
- इन्फोसिस अपने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है
- विप्रो व काग्नीजेंट भी लागत घटाने के लिए कर रही हैं छंटनियां
- इन्फोसिस ने कहा है कि वह अगले दो साल में 10,000 अमेरिकी नियुक्त करेगी
बेंगलुरु: प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस अपने मिडिल और सीनियर स्तर के सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. कंपनी चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच छमाही कामकाजी समीक्षा कर रही है.
इन्फोसिस यह काम ऐसे समय में कर रही है जबकि विप्रो व काग्नीजेंट जैसी अन्य कंपनियां भी लागत घटाने के लिए ऐसे कदम उठा रही हैं. रोचक है कि इन्फोसिस ने कहा है कि वह अगले दो साल में 10,000 अमेरिकी नियुक्त करेगी. कंपनी वहां चार केंद्र भी खेल रही है.
इन्फोसिस के एक प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे बयान में कहा है, ‘हमारी प्रदर्शन प्रबधन प्रकिया के तहत कामकाज का अर्धवार्षिक आकलन किया जाता है. कामकाज के मोर्चे पर लगातार निम्न प्रदर्शन से प्रदर्शन के स्तर पर कुछ कार्रवाई की जा सकती है जिसमें छंटनी शामिल है.’
प्रवक्ता ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस प्रक्रिया का असर कितने लोगों पर होगा हालांकि रपटों के अनुसार कंपनी के सैकड़ों कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं.