हम गरीबों के लिए बैंक के दरवाजे खोलना चाहते हैं : पीएम मोदी

हम गरीबों के लिए बैंक के दरवाजे खोलना चाहते हैं : पीएम मोदी

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने बैंको से आग्रह किया है कि गरीब लोगों को बैंक खाता खोलने दें, क्योंकि हम देश में वित्तीय समावेश को मजबूत बनाना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, "बैंकों के दवाजे गरीबों के लिए नहीं खुलते। हमने निश्चय किया है कि इसे खत्म करना होगा। हम वित्तीय समावेश को मजबूत करना चाहते हैं।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, "गरीबों को वित्तीय प्रणाली में शामिल करने के लिए जरूरी है कि बैंकों में उनके खाते हों।" पीएम मोदी ने कहा, "देश में 17 करोड़ लोगों ने जनधन योजना के तहत बैंकों में खाते खुलवाए।"