यह ख़बर 23 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा : प्रवर्तन निदेशालय ने उद्योगपति खेतान को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में अपनी मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में एक आरोपी कंपनी के निदेशक मंडल के पूर्व सदस्य के परिसरों की मंगलवार को तलाशी ली।

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने गौतम खेतान के दिल्ली स्थित दो परिसरों की तलाशी ली और एक करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए तथा कुछ वित्तीय दस्तावेज जब्त किए। इसके बाद, ईडी ने खेतान को गिरफ्तार कर लिया।

वीवीआईपवी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कथित रूप से 360 करोड़ रुपये रिश्वत दिए जाने की जांच के सिलसिले में खेतान, भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी तथा 19 अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद एजेंसी ने यह कदम उठाया है।

खेतान चंडीगढ़ स्थित कंपनी एयरोमैट्रिक्स के निदेशक मंडल में शामिल थे। सीबीआई तथा अन्य एजेंसियों के अनुसार उन्होंने पता लगाया है कि सौदे के लिए कोष कथित रूप से इसी कंपनी के रास्ते आया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इटली के अभियोजक की रिपोर्ट में खेतान का कथित तौर पर जिक्र है। रिपोर्ट इटली की अदालत में जमा कराई गई है। हालांकि उन्होंने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। इससे पहले, सीबीआई ने भी खेतान से पूछताछ की थी।